15HREG424 कालपी नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक में सात प्रस्ताव पर बनी सहमति
जालौन, 15 जून (हि.स.)। जालौन की कालपी नगर पालिका में पहली बोर्ड की बैठक की गई। जिसमें आठ प्रस्ताव रखे गये। सात पर सभी सभासदों ने सहमति दी। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में पदेन सदस्य केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा व विधायक विनोद चतुर्वेदी मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नगर के विकास के लिये कोई कसर नही छोडी जाएगी। उन्होंने सभी से दलगत भावना से ऊपर उठकर नगर के हित में कार्य करने की अपील की। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नगर के विकास के लिये मै सदैव सहमत हूं।
बैठक मे आठ प्रस्ताव रखे गये थे लेकिन सात पर ही सहमति बन पाई। पालिका अध्यक्ष अरविंद ने कहा कि हम सभी लोग एक टीम भावना से नगर के विकास के लिये कार्य करेंगे। मंत्री व विधायक हमारे विकास कार्यों में पूरा सहयोग करेंगे।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, लेखाकार हरभूषण सिंह, रियाजुल, कमलेश कुमारी, राकेश यादव, निजाम खानबाबू, कमलेश, अम्बरीश अग्रवाल, रईसा खातून, पप्पू सहित सभी सभासद मौजूद रहे।