15HREG37 जयवीर सिंह ने किया योग सप्ताह का शुभारम्भ
लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरूवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल में आयोजित कार्यक्रम में दीज जलाकर योग सप्ताह एवं वेलनेस कान्क्लेव का शुभारम्भ किया। प्रदेशभर में आज से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और वन मंत्री डा.अरूण कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम व प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।