13HREG256 (अपडेट) जबलपुर: बारात को लेकर लौट रही जीप पलटी, एक की मौत, 10 घायल
जबलपुर, 13 जून (हि.स.)। शादी समारोह में सागर से बारात को लेकर बरगी मुहास लौट रही तेज रफ्तार जीप मंगलवार सुबह जबलपुर में गढ़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुतबिक बरगी मुहास गांव में रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा के यहां विवाह था, जिसमें सभी लोग बारात में शामिल होने रविवार को सागर गए हुए थे। शादी संपन्न होने के बाद मंगलवार सुबह बारात में गए 11 लोग जीप में सवार होकर वापस बरगी मुहास गांव जा रहे थे। इसी बीच गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सड़क पर चार से पांच बार पलटा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी जिसके बाद सभी घायलों को मेडिकल ले जाया गया। जीप में सवार सभी लोग मुहास गांव के रहने वाले हैं। वहीं, हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका नाम मोहन भूमिया बताया गया है। दुर्घटना में विक्की सोनी, सेकु सोनी, प्रदीप गरिया, हरिशंकर भूमिया, बंटी भूमिया, अजय भूमिया, ज्ञान बाबू, गुड्डू झरिया को चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। गढ़ा थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।