13HREG263 राजगढ़ः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को ट्रांसफर किए छह हजार 500 करोड़ रुपये
राजगढ़,13 जून (हि.स.)। राजगढ़ जिले में मोहनपुरा डेम पर मंगलवार को किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में छह हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसमें किसान ब्याज माफी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान कल्याण योजना शामिल है।
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति में जनता का विश्वास कम होता जा रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने इस संकट को चुनौती के रुप में स्वीकार किया है। में पूरे विश्वास से कहता हूं कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा पहले से अधिक सीटें लाएगी।
उन्होंने कहा कि 2014 में अर्थव्यवस्था के मामले में देश दसवें स्थान पर था, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है और 2027 में अर्थव्यवस्था के मामले में हमारा देश दुनिया के टाॅप थ्री में होगा। हमारे प्रधानमंत्री ने देश में कैसा करिश्मा किया है कि मोबाइल के माध्यम से किसान, बहनें सहित अन्य पैसे इधर-उधर ट्रांसफर कर सकते है, हमारे जैसी डिजीटल क्रांति दुनिया के किसी देश में देखने नही मिल सकती।
उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां भी अब सेना में भर्ती होकर अधिकारी बन सकेगी, हिंद महासागर की गहराई से सिचाचिन की उंचाई तक बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन परिवारों में ट्रैक्टर है, ऐसे परिवारों की महिलाओं को अब सरकार एक-एक हजार रुपये देगी, केवल एक हजार ही नहीं जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होगा, वैसे -वैसे बढ़ाकर 1250, 1500 और 3000 तक ले जाऊंगा।
रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से 70 लाख किसानों के खाते में 1400 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2900 करोड़ रुपये और ब्याज माफी के 2200 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को छह हजार रुपये दे ही रहे हैं, अब मामा भी छह हजार रुपए देगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी, उन्होंने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बताओं क्या कर्जा माफ हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मोहनपुरा परियोजना के तहत किसानों के खेतों तक प्रेशराइज्ड पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाया।