भोपाल: बारिश में पटरी पर पानी का जमाव रोकने ड्रेन क्लीनिंग करा रहा रेलवे

Share

13HREG304 भोपाल: बारिश में पटरी पर पानी का जमाव रोकने ड्रेन क्लीनिंग करा रहा रेलवे

भोपाल, 13 जून (हि.स.)। वर्षा काल में रेलवे ट्रैक पर पानी का जमाव न हो और बारिश का पानी नालियों से होकर निकल जाये, इसके लिए मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा मानसून पूर्व की सभी जरूरी तैयारियाँ की जा रही हैं।

मंडल रेल प्रबंधन द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल मंडल के छोटे एवं बड़े पुल, पुलियों के वाटर वे की सफाई करवा दी गई है, जिससे पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके। मंडल में जहाँ-जहाँ पर रेल लाइन ऊंचे पहाड़ों की कटिंग से होकर गुजरती है, वहां पर ड्रेन क्लीनिंग का काम किया जा रहा है, ताकि बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर न आ सके। इसी कड़ी में मंडल के शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड पर लगभग 12 कि.मी. लम्बी और ऊंची कटिंगों में बनी नालियों की सफाई एवं कटिंगों में गिरे बड़े-बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है, जिससे बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर न आकर आसानी से ट्रैक के किनारे बनी नालियों से होकर बह जाये।

मंडल के सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा मानसून पूर्व सावधानी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण कर उनकी जांच की जा रही है, ताकि बारिश के दौरान उनमें कोई दोष आने की संभावना न रहे। मंडल में अत्यधिक बारिश की स्थिति में उपयोग के लिए माल गाड़ी के डिब्बों में रेती एवं पत्थर, गिट्टी आदि जमा कर जगह जगह रखी जा रही है। तीसरी लाइन का कार्य कर रही पब्लिक सेक्टर कम्पनी आरवीएनएल को भी बारिश के पहले सभी ज़रूरी कार्य, जैसे पुलों के नीचे पानी का निर्बाध प्रवाह होना, पुलों के दोनों छोर पर नियमानुसार मज़बूती के लिये पत्थर लगाना, गहरी जगहों पर से पत्थर दूर करना आदि के निर्देश दिए गए हैं।