रेलवे का लोहा चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Share

13HCRI43 रेलवे का लोहा चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

कानपुर,13 जून (हि.स.)। सचेंडी एवं रेलवे पुलिस(आरपीएफ) और डीएफसीसी की संयुक्त टीम मंगलवार को रेलवे लाइन के खंभों से काउंटर वेल प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से एक कार और बारह हजार रूपये एवं आठ काउंटर वेल प्लेट बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त पनकी निशांक शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से रेलवे लाइन के खंभे से काउंटर वेल प्लेट चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। मामले को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों ने कड़ा निर्देश जारी किया था। खुलासे के लिए रेलवे के डीएफसीसी आरपीएफ चौकी की टीम और संचेडी थाने की पुलिस लगी हुई थी। मंगलवार को टीम ने मुखबिर की सूचना तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें से दो कबाड़ का कारोबार करते हैं और एक चोर है। जबकि गिरोह में सक्रिय चंदन नाम के युवक की तलाश अभी जारी है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में एक फतेहपुर जिले के बिंदकी और एक कानपुर के गुजैनी और गोविंद नगर के दबौली गांव का निवासी है।

आरपीएफ की टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।