13HNAT65 मोदी सरकार में बिना भेदभाव के प्रतिभाशाली युवाओं को मिल रही नौकरी : बीएल वर्मा
मुरादाबाद, 13 जून (हि.स.)। मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला एवं 130 युवाओं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में बिना भेदभाव के प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी मिल रही है। इस कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को संबोधित किया।
केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए गए। देश के करीब 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा रोजगार मेले के माध्यम से दिया गया। बिना किसी भेदभाव के प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी का लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।
पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि मैं युवाओं को रोजगार का अवसर मिलने पर बधाई देता हूं। आजादी के अमृतकाल में युवाओं को नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने के बाद भारत के प्रति विदेशों में सोच बदली हैं। जो देश भारत के साथ खड़े नहीं होना चाहते थे, आज वह भारत के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए उत्सुक हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।
इस मौके पर एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन आदि उपस्थित रहे।