बुरहानपुरः संगठन की मुखिया माधुरी बेन पर कार्रवाई के विरोध में आदिवासियों ने घेरा एसडीएम दफ्तर

Share

13HREG92 बुरहानपुरः संगठन की मुखिया माधुरी बेन पर कार्रवाई के विरोध में आदिवासियों ने घेरा एसडीएम दफ्तर

बुरहानपुर, 13 जून (हि.स.)। जिले में जागृत आदिवासी दलित संगठन की मुखिया माधुरी बेन के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई रोकने के लिए आदिवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह संगठन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासियों ने नेपानगर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। साथ ही उन्होंने आदिवासियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, नेपानगर एसडीएम कार्यालय के बाहर मंगलवार सुबह 10:00 बजे से आदिवासियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। सुबह 11:30 बजे तक करीब 200 से ज्यादा आदिवासी एकत्र हो चुके थे। दोपहर 12:00 बजे तक आदिवासी एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठे हुए थे।

उल्लेखनीय है कि जागृत आदिवासी दलित संगठन की मुखिया माधुरी बेन के खिलाफ कलेक्टर भव्या मित्तल के न्यायालय में जिला बदर का प्रस्ताव लंबित है। इस पर पुलिस प्रशासन का पक्ष सुना जा चुका है। कुछ दिन में माधुरी बेन द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा। इसके बाद जिला बदर कर निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले माधुरी बेन इस कार्रवाई को टालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पूर्व में भी आदिवासी एसडीएम कार्यालय का घेराव कर चुके हैं।