मोदी सरकार ने नौ साल में हमारी गुलामों वाली मानसिकता को बदलाः पंकजा मुंडे

Share

12HNAT40 मोदी सरकार ने नौ साल में हमारी गुलामों वाली मानसिकता को बदलाः पंकजा मुंडे

बालाघाट, 12 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बीते 9 साल में किए गए कामों से देश की सोच में अंतर आया है। हमारे दिमाग से वह गुलामी वाली सोच हट गई है, जिसे पूर्व की सरकारों ने बनाए रखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ जैसे मंत्रों और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किए जाने जैसे निर्णयों ने पूरे देश में सकारात्मक सोच का संचार किया है।

पंकजा मुंडे सोमवार को विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बालाघाट के भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के सांसद डॉ. भोला सिंह भी उपस्थित रहे।

पंकजा मुंडे ने कहा कि मोदी सरकार के बीते नौ वर्ष गरीब कल्याण, सुशासन एवं सेवा को समर्पित रहे हैं। ये नौ वर्ष वास्तव में भारत के नवनिर्माण के रहे हैं। इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना हर पल देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने और एक महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। पूरा विश्व आज हमें आशा भरी नजरों से देख रहा है। वास्तव में मोदी से केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को अपेक्षाएं है। जिन्हें मोदी अपने विचारों, कार्यशैली एवं कार्यों को पूर्णता तक पहुंचाने की क्षमता से साबित भी कर दिया है।

मोदी ने देश को दी नई कार्य संस्कृति

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो किसी निर्माण का भूमि पूजन करते हैं तो उद्घाटन भी। उनके द्वारा चलाई जा रही हर योजना की समीक्षा के लिए एक वार रूम सक्रिय रहता है। यह वार रूम योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा करता है एवं धरातल पर उन्हें मूर्त रूप देने का कार्य करता है। समय से काम को पूरा करने की इस कार्य संस्कृति का असर पूरे देश में दिखाई देने लगा है।

बालाघाट के सफर में दिखाई दी बदलते भारत की सुनहरी तस्वीर

पंकजा मुंडे ने कहा कि मैंने जबलपुर से बालाघाट के सफर के दौरान रास्ते चल रहे अनगिनत निर्माण कार्य देखे जो बदलते भारत की एक सुनहरी तस्वीर को प्रस्तुत करते हैं। इन्हें देखकर अटल जी की बातें साकार होती नजर आती हैं कि देश में अच्छी सड़कों का जाल शरीर में धमनियों की तरह होता है। यदि शरीर में एक भी धमनी डैमेज हो जाए तो पूरे शरीर में तकलीफ बढ़ जाती है। उसी तरह यदि देश में गुणवत्ता वाली सड़कें बन जाएं तो देश का विकास तीव्र गति से होना तय है, जो होता हुआ नजर भी आ रहा है। उन्होंने बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सांख्यिकी सहित मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।