(अपडेट) सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, सभी लोगों को सुरक्षित निकाला

Share

12HREG351 (अपडेट) सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, सभी लोगों को सुरक्षित निकाला

– आग पर काबू पाने दमकल अमले का कार्य जारी, खाली कराई बिल्डिंग

भोपाल, 12 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय (वल्लभ भवन) के सामने स्थित सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग में संचालनालय में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। भीषण आग के बाद सतपुड़ा भवन को खाली करा लिया गया है। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। सूचना मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जनजातीय कार्य विभाग की उप सचिव दिशा प्रणय नागवंशी ने बताया कि सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाएँ संचालनालय में सोमवार शाम को आग लग गई। आग का प्रारंभिक कारण शार्ट सर्किट होना है, जिसकी पुष्टि फायर अमले की जाँच के बाद हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर लगी आगम पाँचवी मंजिल तक पहुँची। आग से प्रभावित स्थान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दमकल अमला आग पर काबू के लिए स्थल पर कार्य कर रहा है।