उप्र में होगी भोजपुरी फिल्म ‘सजन संग छूटे ना’ की शूटिंग

Share

12HENT11 उप्र में होगी भोजपुरी फिल्म ‘सजन संग छूटे ना’ की शूटिंग

लखनऊ, 12 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गायक आलोक कुमार एवं पामेला जैन की मधुर आवाज में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ ही भोजपुरी फिल्म ‘सजन संग छूटे ना’ का मुहूर्त हुआ। इस अवसर पर फिल्म के मुख्य कलाकार एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय सहित यूनिट के अन्य लोग उपस्थित रहे।

फिल्म सद्गुरु फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले किया जा रहा है। निर्देशक शैलेंद्र शुक्ला और निर्माता देवेंद्र प्रताप सिंह एवं अमित तिवारी हैं। सह-निर्माता मनोज सिंह और विपुल सिंह है। फिल्म के पटकथा लेखक शिवराज प्रजापति एवं दिनेश वर्मा है। छायांकन विजय आर पांडेय करेंगे। फिल्म के गीत एवं संगीत कुमार मंजुल का है और इसके लाइन प्रोड्यूसर दीपक पराशर है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए फिल्म के निर्देशक शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह फिल्म के सभी कलाकारों एवं टेक्नीशियन की चयन की प्रक्रिया जोरों से चल रही है जो बहुत ही जल्द पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि अगले माह से उत्तर प्रदेश में शूटिंग करेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म जबर्दस्त एक्शन लव स्टोरी है। फिल्म को पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर है। संगीतकार एवं गीतकार कुमार मंजुल ने बताया कि इस फिल्म के सभी गाने साफ-सुथरे एवं मधुर है, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायिका पामेला जैन एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक आलोक कुमार ने अपना स्वर दिया है।

उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अभी भी लोग माटी से जुड़ी हुई चीजों को देखना चाहते हैं। हमारे निर्माता-निर्देशक अपनी इस फिल्म के माध्यम से उनके भावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।