पाकिस्तानी अखबारों सेः चुनाव और आईएमएफ समझौते पर प्रधानमंत्री शहबाज के बयानों को प्रमुखता

Share

12HINT9 पाकिस्तानी अखबारों सेः चुनाव और आईएमएफ समझौते पर प्रधानमंत्री शहबाज के बयानों को प्रमुखता

– रूस से पहुंची कच्चे तेल की पहली खेप और समुद्री तूफान बिपरजॉय भी सुर्खियों में रहे

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित ज्यादातर अखबारों ने लाहौर में एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा किए गए संबोधन को लीड समाचार के तौर पर प्रकाशित किया है। इसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि चुनाव आयोग आम चुनाव का ऐलान करे, हम पाबंदी करेंगे। सियासी परिणाम की परवाह किए बगैर सख्त फैसले किए हैं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव जरूरी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, आईएमएफ से समझौता इसी माह हो जाएगा। नहीं होता है तो रणनीति बनाकर राष्ट्र को भरोसे में लेकर काम करेंगे। मुश्किल वक्त गुजर गया है, जनता को और राहत देने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उत्तरी आयरलैंड, सूडान की समस्याओं की तरह कश्मीर समस्या का भी समाधान किया जाए।

कुछ अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में मुस्लिम लीग नवाज की बैठक होने की खबरों को महत्व दिया है। इसमें मरियम नवाज से अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संदेश को सुनाते हुए चुनाव के लिए सहयोगी दलों को भरोसे में लेने पर जोर दिया।

अखबारों ने अरब सागर में उठने वाले तूफान बिपरजॉय के पाकिस्तान के सीमा में दाखिल होने की संभावना की खबरें देते हुए बताया है कि इसकी दूरी कराची से और कम हो गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने, आंधी और गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन और बहनोई के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किए जाने की खबरें भी छपी हैं। उनकी बहन उजमा खान पर अरबों की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीदने का आरोप लगाया गया है। अखबारों ने मीरानशाह में आतंकवादियों के साथ झड़प में चार आतंकवादियों के मारे जाने और चार के जख्मी होने की खबरें देते हुए बताया है। इसमें दो सिपाही भी मारे गए है।

साथ ही अखबारों ने रूस से कच्चे तेल के पाकिस्तान पहुंचने की खबरें देते हुए बताया है कि इसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 24 घंटे में परिणाम सामने आएंगे। इस सफलता के लिए पीएम शहबाज ने बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक दिन बताया।

अखबारों ने 1947 में बिछड़े एक और परिवार के करतारपुर में मिलने की खबरें देते हुए बताया है कि सियालकोट के मुश्ताक अहमद से उनकी फुफेरी बहन गुरमीत कौर और प्रताप सिंह ने मुलाकात की है।

अतंरराष्ट्रीय खबरों में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा शादी हॉल में म्यूजिक चलाने पर पाबंदी लगाए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने संयुक्त राष्ट्रीय संघ का एक बयान छापा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रतिबंधित टीटीपी अफगानिस्तान तालिबान के सहयोग से पाकिस्तान पर हमले कर रही है।

सरहद इस पार की खबरों में डब्ल्यूटीसी में भारत को मिली हार की खबर छाई है। अखबारों ने लिखा है कि फाइनल में भारत को हराकर आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट का नया विश्व टेस्ट चैंपियन बन गया है। अखबारों ने मणिपुर में ईसाइयों पर हमले की खबर देते हुए बताया है कि इसमें 90 लोग मारे गए हैं 302 जख्मी हुए हैं और 30000 लोग बेघर हो गए हैं। इंटरनेट, दुकानें, स्कूल और कार्यालय भी बंद पड़े हैं। अखबारों ने राजस्थान में एक ट्रस्ट श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की तरफ से 6 घंटों में 2143 जोड़ों की शादी कराने का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए जाने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा जंग ने एक खबर दी है कि भारतीय सेना के अधिकारी अपने ही जवानों की बीवियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हैं। एक टीवी चैनल पर चलाई गई रिपोर्ट में एक भारतीय सैनिक की पत्नी के साथ सेना के अधिकारी के जरिए यौन उत्पीड़न करने का मामला उठाते हुए उसके साथ हिंसा की भी खबरें दी हैं। तमिलनाडु में तैनात यह सैनिक अपनी बीवी और मां के साथ रहता था। रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारी की पहुंच की वजह से सैनिक की एफआईआर भी रद्द कर दी गई है।