सिवनी: राख से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और कंडक्टर घायल

Share

12HREG65 सिवनी: राख से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और कंडक्टर घायल

सिवनी, 12 जून (हि.स.)। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर में सोमवार सुबह राख से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्रायवर और कंडक्टर ट्रक के नीचे राख में दब गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

घंसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावर प्लांट से सोमवार सुबह राख भरकर ट्रक जबलपुर जा रहा था। इस दौरान कलकुही ग्राम के समीप सुबह लगभग 10:30 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक के नीचे राख में दब गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घंसौर पुलिस और 108 वाहन में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से ड्रायवर और कंडक्टर को बाहर निकाला गया। दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज जारी है। घंसौर पुलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और लोगो से पूछताछ की जा रही है है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। वहीं घायलों के संबंध में जानकारी भी जुटाई जा रही है।