12HREG92 हर घर नल का जल योजना चढ़ीं परवान, सालू गांव में आजादी के 75 साल बाद पहुंचा पानी
-30 लाख की लागत से जल जीवन मिशन से बनी योजना, 101 परिवारों की बुझ रही प्यास
उत्तरकाशी, 12 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना जल जीवन मिशन के हर घर नल का जल योजना उत्तरकाशी जनपद परवान चढ़ रही है। जिले के प्रखंड भटवाड़ी के सालू गांव, जहां आजादी से अब तक पेयजल लाइन ही नहीं पहुंची थी। अब आजादी के 75 साल बाद पहली बार केंद्र सरकार की जल जीवन और जल मिशन के तहत 101 परिवारों को पानी मिल पाया है।
उत्तराखंड पेजयल निगम की अधिशासी अभियंता अनीशा जाटव और सहायक अभियंता प्रवीण राज ने बताया कि जल जीवन जल मिशन के तहत सालू गांव के लिए करीब एक करोड़ 30 लाख की लागत से 11 किमी लंबी पाइप लाइन का निर्माण किया गया। इसमें टैंकों का निर्माण भी किया गया। योजन से 101 परिवारों को पानी मिल पाया है ।
सालू गांव के हर घर में अब नल है। ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के गांव में साकार होने पर बहुत खुश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद घर में नल देखने की हसरत पूरी हुई है।
गौरतलब है कि गांव की महिलाओं को पानी भरने से लेकर कपड़े धोने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। गीता देवी का कहना है कि पानी न होने के कारण ग्रामीणों को शौच के लिए भी बाहर जाना पड़ता था। लेकिन केंद्र सरकार की जल जीवन- जल मिशन योजना के तहत हर घर नल जल की थीम उनके गांव के लिए एक सपने की तरह पूरी हुई है। आज इस योजना के तहत हर परिवार के पास अपना पानी है।