इंदौरः शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

Share

11HREG351 आज के दिग्गज नेता शुरूआती वर्षों में पार्टी के युवा कार्यकर्ता थे : सूद

जम्मू, 11 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा सह प्रभारी आशीष सूद ने रियासी जिले में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा सचिव व प्रभारी अरविंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष रोहित दुबे, पूर्व मंत्री अजय नंदा, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप दुबे भी थे। आशीष सूद ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को प्रतिबद्ध कैडर वाली पार्टी होने का गौरव प्राप्त है। जो कार्यकर्ता आज दिग्गज हैं, वे शुरूआती वर्षों में पार्टी के युवा थे और अपनी मेहनत से संगठन का पोषण किया। पार्टी के युवा इस समय वरिष्ठों के पदचिन्हों पर चलकर उसे मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं।

सूद ने पिछले नौ वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नौ साल का शासन शानदार रहा है जिसने हर क्षेत्र और हर वर्ग का सभी मामलों में और हर स्तर पर ध्यान रखा। रियासी के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान, आशीष सूद ने रमेश; सेवानिवृत्त प्रबंधक एनएचपीसी, अघर बलियान, कुलदीप सिंह; पूर्व जिलाध्यक्ष और सुदेश कुमार पंडोत्रा के आवासों का भी दौरा किया। उन्होंने इन प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत की और मोदी सरकार की जनता समर्थक, राष्ट्र समर्थक कार्यक्रमों और नीतियों को साझा किया। सूद ने शहीद कमल किशोर के आवास पर अपने दौरे के दौरान परिजनों से बातचीत करते हुए इस वीर जवान की सेवाओं की सराहना की और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

समरससमरससमरसहिस

Low

HREG HMAD 351

इंदौरः शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

Major action against illegal occupants

11HREG351 इंदौरः शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

– एक साल में 8.60 करोड़ मूल्य की शासकीय भूमि माफियाओं से कराई गई मुक्त, 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इंदौर, 11 जून (हि.स.)। जिले में भू-माफियाओं तथा शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शासकीय भूमि ग्राम बांगड़दा सर्वे नंबर 332 रकबा 4.440 हेक्टेयर एवं अन्य शासकीय भूमि को अवैध रुप से विक्रय करने के मामले में जांच पश्चात थाना एरोड्रम में 12 आरोपितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रविवार को बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम इंदौर एवं डीसीपी अदित्य मिश्रा के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा 29 सितंबर 2022 से 8 जून 2023 तक लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान लगभग 18 मकान, निर्माणाधीन मकान एवं शासकीय भूमि पर काटे गए प्लाट का अतिक्रमण हटाया गया, जिससे शासन की लगभग एक हेक्टेयर भूमि भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई है। मुक्त कराई गई भूमि का मूल्य लगभग 8 करोड़ 60 लाख रुपये है। अवैध रूप से शासकीय भूमि विक्रय करने के मामले में दलालों, विक्रेताओं एवं षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 389/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के तहत कुल 12 आरोपितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

जिन आरोपितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें जफर पुत्र अब्दुल, नितिन पुत्र मनोहरलाल जायसवाल, हासम पुत्र कासम खां, अजमेरी खान पुत्र कासम खान, पुरषोत्तम पुत्र छोटेलाल शर्मा, माधव पुत्र गिरधारी लाल, केशव उर्फ़ मामा तिवारी, रूपेश कुमार पुत्र सुरेश चंद पिंगले, मनोज जायसवाल, पूजा जाट, विशाल उर्फ़ काकू तथा अनिल खेची आदि शामिल है।

बताया गया कि शासकीय भूमियों को सुरक्षित करने के लिए पूर्व में नगर निगम द्वारा दीवारों पर सूचना लिख कर पेंटिंग करवाई गई थी कि यह शासकीय भूमि है, इसकी खरीदी बिक्री नहीं की जाये। भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने दीवारों पर लिखी सूचना मिटा दी गई। प्रशासन ने अब भूमि के चारों और तथा गलियों में पेंटिंग करके अनेकों स्थानों पर शासकीय भूमि की सूचना लिखवाई गई है। इसके साथ ही लौहे के बोर्ड भी लगाकर सूचना लिखी गई है एवं अधिकारियों, एसडीएम व तहसीलदार आदि के नंबर लिखे गये हैं।