अनूपपुर: किशोरी ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

Share

11HREG359 अनूपपुर: किशोरी ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर, 11 जून (हि.स.)। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत जमुना कालरी की 17 वर्षीय किशोरी ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहल्ले वालों ने जब किशोरी को फांसी पर लटके देखा तो आनन-फानन में ग्राम परासी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि किशोरी के परिजन बाहर गए हुए थे।

भालूमाड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक कमलेश सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह ग्राम परासी अस्पताल से सूचना मिलने पर जानकारी लेने पर बताया कि 17 वर्षीय नाबालिक खुशी पुत्री मनोज सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा उपरांत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि मृतका ने किन कारणों से फांसी लगाई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। उसके परिजन बाहर गए हुए थे, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं भालूमाडा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं।