11HREG16 विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए बीएचयू ने शुरू की जीवन कौशल व कल्याण पहल
-कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर सत्येन साहा की अध्यक्षता में दस सदस्यीय समिति गठित की
वाराणसी, 11 जून (हि.स.)। विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास व कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण क़दम के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञान संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए ‘विद्यार्थी कल्याण पहल’ की शुरुआत की है। इस पहल के तहत शैक्षणिक उन्नति के साथ-साथ मनो वैज्ञानिक, भावनात्मक, शारीरिक तथा मानसिक कल्याण के लिए विद्यार्थियों को सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। समय-समय पर आवश्यक गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस पहल के क्रियान्वयन के लिए कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर सत्येन साहा की अध्यक्षता में दस सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति जीवन की चुनौतियों तथा मनो वैज्ञानिक चिंताओं से निपटने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का प्रयास करेगी एवं विषम परिस्थितियों में भी मानसिक रूप सशक्त बने रहने का कौशल विकसित करने के तरीके अपनाएगी। समिति ऐसी रणनीतियों का विकास करने तथा गतिविधियां आयोजित करने पर कार्य करेगी। ताकि ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को समय पर मदद व मार्गदर्शन मिल सके। इससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें एवं समग्र विकास की ओर अग्रसर होंगे।
समिति विश्वविद्यालय के आंतरिक व बाहरी विशेषज्ञों व मार्गदर्शकों से सम्पर्क स्थापित करेगी।कार्यशालाओं, वार्ता, गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी हित को प्रोत्साहित करेगी। समिति के सदस्य आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों के लिए अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने में विद्यार्थियों की मदद करेंगे। समिति को फिलहाल एक वर्ष की अवधि के लिए गठित किया गया है। डॉ. प्रशांत सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग, डॉ. श्रुति त्रिवेदी, रसायनशास्त्र विभाग, डॉ. शिखा सिंह, भूगोल विभाग, डॉ. गुलाब चंद गौतम, भूविज्ञान विभाग, डॉ. जयीता लाहिरी, भौतिकी विभाग, डॉ. महावीर पंवार, सांख्यिकी विभाग, डॉ. विवेक लाहा, गणित विभाग, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, प्राणी विज्ञान विभाग, तथा डॉ. अंकिता वैश, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
कुलपति प्रोफेसर जैन ने ‘विद्यार्थी कल्याण पहल’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक सलाहकार परिषद् भी नियुक्त की है। वनस्पति विभाग की प्रोफेसर मधुलिका अग्रवाल की अध्यक्षता वाली इस सलाहकार परिषद् में प्रोफेसर एस. एम. सिंह, स्कूल ऑफ बाॅयोटेक्नोलॉजी, प्रोफेसर अभय कुमार सिंह, भौतिकी विभाग, प्रोफेसर राजीव भाटला, भू-भौतिकी विभाग, तथा प्रोफेसर जी. तापड़िया, प्राणी विज्ञान विभाग, को सदस्य नामित किया गया है।