गोमती नदी बचाओ : स्वयंसेवी कार्यवीरों ने झूलेलाल पार्क घाट से निकाला सात कुंतल कचरा

Share

11HREG33 गोमती नदी बचाओ : स्वयंसेवी कार्यवीरों ने झूलेलाल पार्क घाट से निकाला सात कुंतल कचरा

लखनऊ, 11 जून (हि. स.)। ‘गोमती नदी बचाओ’ आंदोलन के नारे के तहत रविवार सुबह पांच बजे से निरन्तर तीन घंटे तक गोमती पुत्र कहे जाने वाले भाजपा पार्षद रंजीत सिंह और उनके साथियों ने गोमती नदी के स्वच्छता कार्य को किया। झूलेलाल पार्क घाट और आसपास के घाट पर जुटे स्वयंसेवी कार्यवीरों ने मेहनत कर सात कुंतल कचरा निकाला।

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के नाम से चलने वाले संगठन की देखरेख करते हुए रंजीत सिंह को कई वर्ष हो गए हैं। रंजीत सिंह इस सेना के माध्यम से गोमती नदी की सफाई का कार्य प्रत्येक रविवार को करते आ रहे हैं। इस बार रविवार की सुबह पांच बजे से ही उनकी सेना के स्वयंसेवी कार्यवीरों ने घाट पर स्वच्छता कार्य संभाल लिया। लगातार हुई मेहनत के बाद नदी के तलहटी से माला फूल, दिये, मूर्तियां, बह के आए हुए पत्ते के रूप में कचरा निकाला गया।

लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर समाज सेवा का कार्य करने वाले लोगों की गोमती नदी की स्वच्छता कार्य में रुचि देखते हुए उन्हें एकत्रित करने और गोमती नदी की सफाई का अभियान आगे बढ़ाने के लिए अगले रविवार को एक बार फिर से सुबह 06 बजे जुटने का संकल्प लिया गया।