10HREG90 आप प्रदेश अध्यक्ष चार दिवसीय मालवा दौरे पर, ग्वालियर में महारैली के साथ होगा चुनावी शंखनाद
भोपाल, 10 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल 11 जून से 14 जून तक मालवा अंचल के दौरे पर रहेंगी। इसके साथ ही वह ग्वालियर में एक महारैली कर चुनावी बिगुल फूकेंगी।
रानी अग्रवाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ग्वालियर में होने वाली आम आदमी पार्टी की महारैली और अपने मालवा दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवास, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर जिलों के दौरे के दौरान अलग अलग वर्ग के लोगों, सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठनों से मुलाकात करेंगी। मालवा के अलग अलग जिलों में रानी अग्रवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगी। 14 जून को इंदौर में मालवा अंचल का दौरा खत्म होगा।इस दौरे के दौरान सह प्रभारी मनजिंदर सिंह लालपुरा भी मौजूद रहेंगे।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 25 जून को ग्वालियर में होने जा रही महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिस्सा लेंगे। महारैली में करीब एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। रानी अग्रवाल ने कहा कि हम पूरी मजबूती से मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे।