करैरा: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे करैरा

Share

10HREG155 करैरा: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे करैरा

करैरा, 10 जून (हि.स.)। शिवपुरी जिले की करैरा तहसील नगर में स्थित श्री हनुमानजी महाराज बाबा का बाग बगीचा सरकार के दर्शनों के लिए शनिवार को दोपहर 11:30 बजे बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी गोपनीय रूप से अचानक दर्शन करने के लिए पहुंचे, लेकिन गोपनीय सूचना लीक हो जाने के सैकड़ो भक्त। श्री शास्त्री जी के पहुंचे दर्शनों के लिए बाबा का बाग पहुंच गए, लेकिन पुलिस वालों ने अपने चहेतो को कराए दर्शन इस मुंह देखे व्यवहार से आम श्रद्धालुओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोस दिखाई दिया।

पुलिस द्वारा आम जनता को धक्का देकर बल पूर्वक अलग कर दिया गया जबकि पुलिस द्वारा अपने चहेते महिला पुरुष और नेताओं को चेहरे पहिचान कर दर्शन कराए गए। कुल मिलाकर श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की सुरक्षा में सेंध लगी जिसमें पुलिस प्रशाशन की व्यवस्था की पोल खुलती स्पष्ट दिखाई दी।