09HREG453 खंडवा: हरसूद में कमलनाथ ने कहा- शिवराज ने मप्र को घोटाला प्रदेश बना दिया
खंडवा, 9 जून (हि. स.)। विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को हरसूद पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी कड़ी मेहनत करके यह चुनाव जीतेंगे, कांग्रेस कार्यकर्ता जब भी भोपाल मंत्रालय आएंगे उनका कांग्रेस का बिल्ला ही मंत्रालय का गेट पास होगा, डरने की बात नहीं है, कमलनाथ आपके साथ हैं, पार्टी में मतभेद होते हैं, लेकिन आपस में एकजुटता ही हमें चुनाव जीत आएंगी यह बात मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही ने कहा कि कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 18 वर्षों से शिवराज की सरकार है प्रदेश में शिवराज ने 22 हजार घोषणा कर चुके हैं पूरा प्रदेश खोखला हो गया है। हमारी सरकार केवल 15 महीने की थी, उसमें हमने किसानों के हितों के काम किए, जनता के हितों के काम किए, जनता द्वारा कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनाने का मौका दिया था लेकिन सोदे की राजनीति ने हमारी सरकार को गिरा दिया मैं चाहता तो उदा करके सरकार बना लेता लेकिन नहीं बनाया, आज किसानों की हालत देश में बहुत खराब है, प्रदेश का अन्नदाता खाद बीज के लिए भटक रहा है, कर्ज में डूब गया है, लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार दिखावे की राजनीति कर रही है, हरसूद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुए जुल्म पर कमलनाथ ने जमकर खरी खोटी सुनाई कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले हरसूद में जितने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज है वह वापस लिए जाएंगे, हरसूद में 35 वर्षों से बीजेपी की सरकार है बीजेपी का विधायक है हरसूद में व्यापार बडा हुआ करता था छिंदवाड़ा से मैं सुना करता था देखा करता था लेकिन अब हरसूद का व्यापार खत्म हो चुका है हरसूद के लोगों का शोषण किया गया है। आज प्रदेश कुपोषण में नंबर वन है माफिया नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है, कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ की मशीन बन गए हैं। शिवराज सिंह की सरकार ने घोटालों को बढ़ावा दिया महंगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ाई, कोरोना से मौत दी, घर-घर शराब दी। यह सब आपके सामने हैं।
15 माह में मैंने प्रदेश की दशा सुधारने के लिए क्या नहीं किया। विकास और निवेश के लिए काम किया। माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई। मिलावट खोरों को कुचलने के लिए कड़े कदम उठाए। मैंने कौन सा पाप किया।100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, किसानों का कर्जा माफ किया सामूहिक विवाह के लिए पैसा दिया, पेंशन बढ़ाई।प्रदेश में 27 लाख किसानों के कर्ज की पहली किस्त को माफ किया। प्रदेश में निवेश आए और विकास के कदम बढ़े। आज प्रदेश सरकार पर निवेशकों को कोई भरोसा नहीं है। पंजाब, हरियाणा की तरफ लोग जा रहे हैं। भ्रष्टाचार के रूप में प्रदेश की पहचान बनी हुई है।
मुख्यमंत्री केवल घोषणा करते रहे 18 साल में 1800 घोटाले किए गए। प्रदेश कौन सी पटरी पर जा रहा है सब जानते हैं बांटने और घोटाले की दिशा में यहां काम हो रहा है।
आपको अब हरसूद और प्रदेश की दशा और दिशा तय करनी है बिना किसी चेहरे और राजनीतिक दल के आधार पर। चुनाव को चार माह रह गए हैं ऐसे में शिवराज को बहनों, किसानों, कर्मचारियों की याद आ रही है। शिवराज सरकार ने हर वर्ग के लिए पाप किया है, हर कोई परेशान है। इनकी सच्चाई को आप अच्छी तरह पहचान लें। शिवराज को भटकते नौजवान की पुकार सुनाई नहीं देती। आंख और कान नहीं चलते केवल मुंह चलता है आज नौजवान बिना काम के हैं। प्रदेश का हर वर्ग पिछड़ रहा है। आगामी चुनाव को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। यह चुनाव किसी पार्टी या किसी उम्मीदवार का नहीं है मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है।