09HREG445 अमृत भारत योजना से चमकेगा बलिया रेलवे स्टेशन, मंत्री व सांसद ने दिए सुझाव
बलिया, 09 जून (हि.स.)। मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके लिए अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 30.41 करोड़ की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर कई नए सुझाव भी दिए।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डीआरएम से रेल विकास के सम्बंध में परिचर्चा की और जनता की आवश्यकता के अनुरूप सुझाव लिए। इन सुझावों में स्टेशन के दोनों छोर को जोड़ते हुए नए फुट ओवर ब्रिज बनाने का सुझाव भी दिया।
डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत साढ़े छह करोड़ की लागत से सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने-जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा। नई दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग तथा शौचालय का निर्माण किया जायेगा। 9.98 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ाई का पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जायेगा। 1.25 करोड़ की लागत से (फसाड) मुख्य स्टेशन भवन के स्वरूप का सुन्दरीकरण कर और अधिक सुविधाजनक बनाया जायेगा। 6.25 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्य भी कराया जाएगा। 40 लाख की लागत से आरसीसी बेन्चेस का प्रावधान, यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा। दो करोड़ की लागत से अन्य सौंदर्यीकरण के कराए जायेंगे। 1.13 करोड़ की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा। 1.79 करोड़ की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, साइनेज, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था कराई जायेगी।
इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने भी वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, प्रगतिशील यात्री सुविधा व स्टेशन सुन्दरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। संबंधित को सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंहआदि थे।