09HREG114 सर्वाइकल कैंसर से बचना चाहते हैं तो नियमित रूप से जांच कराएं : डाॅ. मनीषा जैन
– मुरादाबाद ऑब्सटेट्रिक्स गाइनकोलॉजिस्ट सोसाइटी ने डिलारी ब्लाक में आयोजित किया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
मुरादाबाद, 09 जून (हि.स.)। मुरादाबाद ऑब्सटेट्रिक्स गाइनकोलॉजिस्ट सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को मुरादाबाद के डिलारी ब्लाक सभागार में सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ0 मनीषा जैन द्वारा सोसाइटी के तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डिलारी ब्लाक के विभिन्न गांवों की लड़कियां व महिलाएं उपस्थित रहीं।
डॉ. मनीषा जैन ने कैंसर सरविक्स (बच्चेदानी के मुख) के कैंसर के बचाव हेतु लगने वाले टीके की जानकारी दी तथा उन्हें उससे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अगर आप खुद को सर्वाइकल कैंसर से खुद को बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि नियमित रूप से जांच कराएं। डॉ. मनीषा जैन ने कहा कि धूम्रपान कई तरह से हमारी सेहत के लिए हानिकारक है। लगातार धूम्रपान करने न सिर्फ कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं, बल्कि इसकी वजह से सर्वाइकल कैंसर का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।
डॉ. लीना चौहान ने बताया कि आजकल बच्चों को जंग फूड इतने अधिक पसंद होते है। इसके कारण उन्हें पीसीओडी, डायबिटीज इत्यादि होने का खतरा बढ़ जाता हैं। इसीलिए बच्चों को जंग फूड से दूर रहना चाहिए। डॉ0 प्रगति गुप्ता ने महावारी के समस्या के बारे में बरती जाने वाली सावधानियों से छात्राओं को अवगत करवाया। डाॅ. शुभ्रा अग्रवाल उचित खानपान की महत्व तथा लड़कियों के एनीमिया से बचने का उपाय बताएं।