09HSPO8 नेशनल स्कूल गेम्स कुश्ती में बनारस की पायल यादव ने जीता कांस्य पदक
– दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में पायल ने उत्तर प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व
वाराणसी,09 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में चल रहे 66वें नेशनल स्कूल गेम्स 2022-23 कुश्ती प्रतियोगिता में बनारस की पायल यादव ने कांस्य पदक जीता है। पायल की सफलता पर परिजनों के साथ कुश्ती प्रेमियों में भी उत्साह है। छह जून से 12 जून तक चलने वाली प्रतियोगिता में पायल 68 किलोग्राम में तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में मेडल पाकर शुक्रवार को घर लौटी पायल यादव का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया। रोहनिया अखरी निवासी सुरेश पहलवान की बेटी पायल यादव सरस्वती इंटर कालेज की छात्रा है। नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता कुश्ती में पायल ने वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए 68 किलो भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
पायल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डा. हरिराम यादव की देखरेख में कुश्ती का अभ्यास करती है। सरस्वती इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश्वर पटेल ने भी पायल के घर पहुंचकर सम्मान किया।