07HREG440 मप्र में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं सबसे ज्यादा: आम आदमी पार्टी
भोपाल, 7 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी ने प्रदेश पर दलित वर्ग पर आत्याचार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर रोज दलित वर्ग के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। आए दिन दबंगों ने दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट, बदसलूकी की खबरें आती हैं।
रानी अग्रवाल ने बुधवार को बयान जारी कर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित उत्पीड़न के मामलों में मध्य प्रदेश देश में नंबर वन हैं। आए दिन दलित वर्ग के लोगों पर दबंगों का कहर बरपता है। आजादी के इतने सालों के बाद भी समाज के अगड़े और दलित वर्ग के बीच की खाई नहीं पट पाई। हैरानी की बात तो ये है कि दलित वर्ग पर दबंग अत्याचार करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की जाती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा केवल एक ढकोसला है। प्रदेश में 20 सालों से भाजपा की सरकार है लेकिन दलित समाज का विकास नहीं हो पाया। दबंगों में कानून का खौफ नहीं हैं। छतरपुर के चौरई गांव में हाल ही में एक दलित परिवार के दूल्हे को दबंगों ने घोड़ी पर बारात नहीं निकालने दी। घर से देवीपूजन के लिए निकले दलित वर्ग के दूल्हे को दबंगों ने वापस लौटने को मजबूर कर दिया। पुलिस की निगरानी में दोबारा बारात निकाली गई तो दबंगों ने बारात पर पथराव भी किया। क्या दलित वर्ग के दूल्हे को घोड़ी पर बैठने का हक नहीं हैं?
आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाए और दबंगों और उन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करे।