07HENT7 विवाद के बीच असमिया फिल्म “रघुपति” के प्रति दर्शकों में उत्साह
शिवसागर (असम), 7 जून (हि.स.)। अभिनेता रवि शर्मा अभिनीत असमिया एक्शन फिल्म “रघुपति” सोमवार को कई वाद-विवाद के बीच सिनेमाघरों में आ गई। पहले शो में दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आयी है। जिसके चलते लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
राज्य के सभी सिनेमा हॉल के साथ ही शिवसागर जिले में एक सिनेमा हॉल में यह फिल्म चार शो में दिखाई जा रही है। शिवसागर के दर्शकों का यह फिल्म काफी पसंद आयी है। दर्शक अभिनेता रवि शर्मा से ऐसी फिल्म की उम्मीद कर रहे थे। दर्शक फिल्म के सभी कलाकारों के अभिनय की सराहना कर रहे हैं।
दर्शकों के साथ ही सिनेमा हॉल के मालिक ने भी उम्मीद जताई है कि इस तरह की फिल्में असमिया फिल्म उद्योग में आमूल-चूल परिवर्तन लाएंगी। इस फिल्म से अभिनेता रवि शर्मा को भी काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म के बेहतर प्रदर्शन से असमिया सिनेमा जगत में आशा की किरण दिखाई दे रही है। राज्य के सभी सिनेमा हॉलों में भारी दर्शक उमड़ रहे हैं।