मुरैना: स्कॉर्पियो पलटी, दूल्हा सहित चार घायल

Share

06HREG392 मुरैना: स्कॉर्पियो पलटी, दूल्हा सहित चार घायल

मुरैना, 06 जून (हि.स.)। मंगलवार की शाम मुरैना से चित्रकूट के लिए जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से जा टकराई, जिससे गाड़ी में सवार दूल्हा सहित चार लोग घायल हो गए। घायल उपचार के बाद फिर से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार गोलू तोमर निवासी सोलंकी पेट्रोल पंप के पास मुरैना की बारात मंगलवार को चित्रकूट के लिए जानी थी। दूल्हा गोलू तोमर स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने दो रिश्तेदारों के साथ रवाना हुआ। जिले के अंबाह रोड पर दिमनी थाना क्षेत्र के खुर्द मोड़ पर अचानक से सामने एक बाइक आ गई, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और स्कॉर्पियो गाडी तेज गति से सडक किनारे घूरे पर चढ़ते हुए पेड़ से जा टकराई, जिससे दूल्हा सहित 4 लोग घायल हुए है।

हादसे की सूचना पाकर दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में रमल सिंह पुत्र नवाब सिंह सोलंकी उम्र 62 निवासी राजाखेड़ा धौलपुर, ड्राइवर मोहर सिंह पुत्र पतिराम जाटव उम्र 28 निवासी जतावर, रेखा तोमर पत्नी 35 निवासी बेरंग का पुरा दिमनी, गोलू तोमर निवासी सोलंकी पेट्रोल पंप के पास मुरैना शामिल हैं। कुछ घंटे के उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई। इलाज कराने के बाद चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।