06HREG368 एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने पाया उल्लेखनीय स्थान
मेरठ, 06 जून (हि.स.)। मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इनोवेशन (एनआईआरएफ) 2023 में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ है।
विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने बताया कि इक्यूबेशन, प्री इक्यूबेशन, इक्यूबेशन फैसिलिटी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन, आईपीआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से अनेक स्टार्टअप को उल्लेखनीय सहयोग दिया गया है।
विश्वविद्यालय गंगानगर मेरठ के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों को दी गयी रैंकिंग में 4 स्टार रैंकिंग प्राप्त की थी। इनोवेशन और स्टार्टअप प्रमोशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय उच्च रैंकिंग प्राप्त कर नार्दन इंडिया के शीर्ष चार विश्वविद्यालयों में अग्रणी रहा था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इनोवेशन रैंकिंग में अग्रणी स्थान प्राप्त करने पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अथक परिश्रम और उपलब्धियों के लिए जाना जाता है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने भारत के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में उपस्थिति दर्ज की है जो इनोवेशन के क्षेत्र में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सशक्त प्रयासों को दर्शाता है। छात्रों को रोजगार देने वाले सफल व्यवसायी के रूप में तैयार करना आईआईएमटी विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।