एडमिशन 2023: बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार से

Share

06HREG383 एडमिशन 2023: बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार से

-स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण 26 जून तक

वाराणसी, 06 जून (हि.स.)। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विभिन्न संस्थानों व संकायों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 07 जून बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ हो रही है। इस उद्देश्य के लिए बीएचयू के प्रवेश पोर्टल को तैयार कर लिया गया है। ऐसे इच्छुक व अर्ह अभ्यर्थी जिन्होंने सीयूईटी 2023 में हिस्सा लिया है, निर्धारित शुल्क भरकर पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल (www.bhuonline.in पर “Under Graduate Programme (UET) Registration”) लिंक को क्लिक कर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के पहले पोर्टल पर उपलब्ध बीएचयू इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2023 को अभ्यर्थी सावधानीपूर्वक पढ़ लें। प्रवेशार्थियों की सहूलियत के लिए “बीएचयू में प्रवेश के लिए पंजीकरण कैसे करें” पर एक वीडियो भी बनाया गया है, जो (https:huonline.in/ ) पर उपलब्ध है। इस बारे में हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि अभ्यर्थी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क साध सकें।

विश्वविद्यालय की केन्द्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 26 जून को रात 11.59 तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगले सप्ताह से आरंभ हो जाएगी।