04HREG28 उज्जैन: शिप्रा के तटों पर ज्येष्ठ पूर्णिमा का लाखों श्रद्धालुओं किया स्नान
उज्जैन, 4 जून (हि.स.)। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर रविवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के रामघाट-दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्नान लाभ लिया। शहर और अंचलों तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं का अल सुबह से दोपहर तक स्नान हेतु तांता लगा रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।