04HREG20 भुइयार समाज ने संत कबीर दास के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया
– संत कबीर दास की 625 वी जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई
बिजनौर, 04 जून ( हि.स.)। भुइयार समाज के लोगों ने रविवार को सद्गुरु संत कबीर दास की 625वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने सभी को संत कबीर दास के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।
ग्राम धारुवाला में संजीव कुमार भुइयार के निवास पर संत कबीर दास की 625वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने संत कबीर दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. विजेंद सिंह ने संत कबीर दास के दोहों का गुणगान किया। उन्होंने समाज के लोगों से उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। संजीव कुमार भुइयार ने कहा कि संत कबीर दास के आदर्शों पर चलकर ही समाज व राष्ट्र का उत्थान किया जा सकता है।
मास्टर कामेंद्र सिंह ने कहा कि संत कबीर दास ने सर्व समाज के हितों के लिए कार्य किया है। हर मंच पर उनके दोहे आज भी गुनगुनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया है। समाज में फैली कुरीतियों को उनके सद्मार्ग पर चलकर ही दूर किया जा सकता है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ना जरूरी है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए संत कबीर दास के दिखाए मार्ग को चुनना होगा। डॉ. विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भुइयार, मास्टर अमित कुमार, छत्रपाल सिंह भुइयार, मनीराम सिंह, बादाम सिंह, अनिल कुमार भुइयार, वीरेंद्र सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार भुइयार ने किया।