03HREG385 एएमए ने साइकिल रैली निकाल कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) द्वारा विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को एक साइकिल रैली का आयोजन एएमए अध्यक्ष डॉ सुबोध जैन के नेतृत्व में किया गया।
साइकिल रैली एएमए कनवेन्शन सेंटर से शुरू होकर मेयो हॉल क्रॉसिंग, धोबी घाट चौराहा, हाईकोर्ट फ्लाईओवर, गिरिजाघर चौराहा, मेडिकल चौराहा, बैरहना सबजी मंडी, पुरानी नैनी ब्रिज, लोक सेवा आयोग चौराहा होते हुए पुनः एएमए सीसी पर समाप्त हुई। इस दौरान रैली में पोस्टर के माध्यम से चिकित्सकों ने ‘साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ’ का नारा बुलन्द किया तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘जिन्दगी चुनो, तम्बाकू नहीं’ नारे से जन जागरण अभियान चलाया गया।
एएमए के पीआरओ डॉ. अनूप चौहान ने पूछे जाने पर बताया कि सभी चिकित्सक समयाभाव के कारण साइकिल नहीं चला पाते। क्योंकि उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ता है। यदि साइकिल से चलेंगे तो कहीं पहुंच नहीं पायेंगे। इसके लिए अधिकांश चिकित्सकों ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक रविवार को 50 से 60 किमी. तक साइकिल चलायेंगे और वे इसका पालन भी करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा यही उद्देश्य है कि लोग साइकिल चलाकर स्वस्थ रहें, इससे कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
रैली में महिला व पुरूष चिकित्सकों ने भाग लिया। जिसमें डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. जेवी राय, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ. युगान्तर पाण्डेय, डॉ. मोहित जैन, डॉ. रितु जैन, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. उत्सव सिंह, डॉ. राकेश मोहन गुप्ता, डॉ. चित्रा पाण्डेय, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. अमिता गुप्ता, डॉ. अभिषेक सरन, डॉ. पंकज गुप्ता आदि ने भाग लिया। संचालन एएमए खेल सचिव डॉ.अतुल दूबे तथा धन्यवाद ज्ञापन एएमए सचिव डॉ.आशुतोष गुप्ता ने किया। साइकिल रैली का पर्यवेक्षण डॉ. मनोज माथुर, डॉ. अनूप चौहान एवं आशु ने किया।