फतेहपुर : राहुल को देश ने नकार दिया, उन्हें गंभीरता से कोई नहीं लेता : निशंक

Share

03HNAT56 फतेहपुर : राहुल को देश ने नकार दिया, उन्हें गंभीरता से कोई नहीं लेता : निशंक

फतेहपुर, 03 जून(हि.स.)। विपक्ष भानमती के कुनबे की तरह है, कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा विपक्ष के पास देश को नई दिशा देने की क्षमता नहीं बची है, साथ ही विपक्ष जितना एकजुट होगा हमारी क्षमता उतनी बढ़ेगी। राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं, उसी का नतीजा है कि लोग राहुल गांधी को नकार चुके हैं। जिले में आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उक्त बातें प्रेसवार्ता के दौरान विरोधियों पर बड़ा हमला बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। विपक्ष का काम सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के हर काम की आलोचना मात्र बचा है। जिसे जनता बाखूबी समझ चुकी है। इसलिए विपक्ष की बातों पर अब जनता ध्यान नहीं देती।

उन्होंने नई संसद के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष के विरोध पर कहा कि देश गुलामी के प्रतीकों को उखाड़ फेंकने का काम कर रही है। देश अपने प्राचीन आदर्शों व पहचान को पुनर्स्थापित कर रही है। वहीं कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं, जबकि हर मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल को देश के लिए स्वर्णिम युग बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नौ सालों में जितना काम किया है उससे देश का विश्व में मान बढ़ा है। आज भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।