रतलाम: इंदौर भिवानी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन त्रि साप्ताहिक

Share

03HREG166 रतलाम: इंदौर भिवानी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन त्रि साप्ताहिक

रतलाम, 3 जून (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09325/09326 इंदौर भिवानी इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे को द्विसाप्ताहिक से त्रिसाप्ताहिक किया जा रहा है। यह सुविधा इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार वर्तमान में गाड़ी संख्या 09325 इंदौर भिवानी एक्सप्रेस इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं सोमवार को चलती है तथा 7 जून से यह ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार को भी चलेगी इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326 भिवानी इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वर्तमान में मंगलवार एवं शनिवार को चलती है तथा 8 जून से यह ट्रेन भिवानी से प्रति गुरूवार हो भी चलेगी। इंदौर से 30 जून तक तथा भिवानी से 1 जुलाई तक परिचालन किया जाएगा।