03HREG12 डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे का मप्र दौरा, दूसरे दिन का यह है प्रोग्राम
भोपाल, 03 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दो दिन के प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे दूसरे दिन (शनिवार) विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वे दोपहर 12 बजे बैरसिया विधानसभा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2ः30 बजे बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे शाम चार बजे भोपाल के गोविन्दपुरा विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 6ः30 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् रात्रि को उनकी दिल्ली के लिए वापसी है ।