मध्य प्रदेश में भोपाल, जबलपुर समेत 18 जिलों में होगी बारिश, मई के अंत तक ऐसा ही रहेगा मौसम

Share

23HREG17 मध्य प्रदेश में भोपाल, जबलपुर समेत 18 जिलों में होगी बारिश, मई के अंत तक ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल, 23 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इसके असर से 50 कि.मी. प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मई के अंत तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

सामान्यत: मार्च से मई तक प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है। लेकिन इस बार मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर जारी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बादल बरस रहे हैं। शनिवार से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो सोमवार को भी बना रहा। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा है। इस सिस्टम के मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है।

सोमवार को कई जिलों में हुई बारिश

सोमवार को प्रदेश के विदिशा और अनूपपुर में दोपहर तक तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदला। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और ओले भी गिरे। भोपाल, ग्वालियर, सागर, गुना, अशोकनगर और दमोह में भी पानी गिरा। बड़वानी में खड़कल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया। दूसरी ओर प्रदेश के दूसरे इलाकों में गर्मी का दौर भी जारी रहा। खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 23 मई, मंगलवार को भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सागर में बारिश हो सकती है। ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी मौसम बदला रह सकता है। वहीं, राजधानी भोपाल में अगले कुछ दिन बूंदाबांदी का दौर रहेगा। 23 और 24 को बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 25 और 26 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं।