अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई आरंभ

Share

20HSPO11 अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई आरंभ

उधमपुर, 20 मई (हि.स.)। सुभाष स्टेडियम उधमपुर के इंडोर काॅम्प्लैक्स में शनिवार को अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल इंटर स्कूल और इंटर जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हुआ। जिसमें उधमपुर जिले के 34 संस्थानों और 09 जोन की लगभग 74 लड़कियों ने भाग लिया।

क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारी डीवाईएसएस कार्यालय उधमपुर पुष्पेंद्र कौर और जेडपीईओ रामनगर शाम लाल के साथ प्रभारी जिला युवा सेवाएं और खेल कार्यालय उधमपुर सोम देव खजूरिया ने फील्ड स्टाफ डीवाईएसएस कार्यालय उधमपुर की उपस्थिति में खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उनका स्वागत किया।

उपायुक्त उधमपुर सचिन कुमार आईएएस की अध्यक्षता में और जिला युवा सेवाओं के समग्र पर्यवेक्षण के तहत निदेशक युवा सेवाएं और खेल जम्मू-कश्मीर यूटी सुभाष चंद्र चिब्बर के संरक्षण में युवा सेवा और खेल उधमपुर विभाग एवं खेल अधिकारी उधमपुर धरमवीर सिंह द्वारा टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

वहीं शनिवार को खेले गई प्रतियोगिता में विजय एचएसएस उधमपुर की पलक ने एचएसएस लड्डन की किरण कुमारी को 2-1 सेट से पराजित किया। बैडमिंटन के अंडर-14 आयु वर्ग लड़कियांे के मुकाबले में जोन रामनगर ने जोन उधमपुर को 2-0 सेट से पराजित किया। इसी तरह अंडर-17 वर्ग में जोन रामनगर ने जोन टिकरी 2-0 सेट के अंतर से हराया। सभी मैचों का संचालन यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स के तकनीकी विशेषज्ञों ने किया। फुटबाल टीम में चयनित खिलाड़ी बाद में आगामी प्रांतीय स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में पुष्पेंद्र कौर जेडपीईओ डीवाईएसएसओ कार्यालय उधमपुर, जेडपीईओ उधमपुर दीप कुमार, सोमदेव खजूरिया, अनीता गोस्वामी, जसविंदर सिंह, रमेश चंद्र, घनीम अख्तर, विकास शर्मा शामिल थे।