भदोही : मुठभेड़ में टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Share

19HCRI8 भदोही : मुठभेड़ में टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

– बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली, पंजीकृत हैं 40 से अधिक अभियोग

भदोही,19 मई (हि.स.)। भदोही पुलिस को शुक्रवार एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ कर टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार की बीती रात सुरियावां पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश सत्यभान उर्फ दग्धा मीरगंज जनपद जौनपुर की ओर किसी संगीन अपराध को अंजाम देने जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सुरियावां अभिया रोड पर काशीराम आवास के पास वाहनों की चेकिंग शुरु की। इस बीच मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस की घेराबंदी देख उसने फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में भागते हुए बदमाश के बायें पैर में गोली जा लगी। पुलिस ने घायल हालत में उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां भेजा। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सत्यभान टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उस पर जनपद भदोही के अलावा प्रयागराज व जौनपुर में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, आयुध, चोरी, छिनैती व हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराधों के कुल 40 अभियोग पंजीकृत हैं। पूर्व में पुलिस द्वारा कुर्की की भी उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। काफी दिनों से वह फरार चल रहा था। उसके पास से तमंचा 315 बोर तथा एक खोखा और जिन्दा कारतूस के साथ बिना नम्बर की बाइक का बरामद हुई हैं। आरोपी सत्यभान लगभग तीन से चार वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।