मंगलवार या शनिवार को सामूहिक रूप से करें हनुमान चालीसा का पाठ: तोगड़िया

Share

05HREG63 मंगलवार या शनिवार को सामूहिक रूप से करें हनुमान चालीसा का पाठ: तोगड़िया

अनूपपुर, 5 मई (हि.स.)। जिले के सभी तहसील में मंगलवार या शनिवार को सप्ताह में एक दिन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। यह बात अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार रात को अनूपपुर पहुंचने पर कही। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।

तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं को से कहा कि हिंदू खतरे में है, उसको जगाने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जगाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रतीक के रूप में त्रिशूल दिया।

कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हमला करने वाले पर ही प्रतिबंध लगना चाहिए। तबलीगी जमात, उलेमा ए हिंद पर, पीएफआई पर प्रतिबंध लगाओ। हिंदू संगठन पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए। बलात्कार की घटना होती है, तो बलात्कारी को दंड दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्हैया का सिर किसने काटा, श्रद्धा के टुकड़े किसने किए, कश्मीर में टारगेट किलिंग कौन कर रहा है। रामनवमी पर जुलूस पर हिंसा किसने की। ऐसे जिहादियों पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए। जब बजरंग दल ने आज कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में तोड़फोड़ की इस सवाल का जवाब चाहते उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। हिंदू इस्लामिक जिहाद का भोग बना हुआ है। उनको दंड देना ठीक नहीं है।