पंचायत सचिवालय में ई डिस्ट्रिक्ट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए युवाओं को दिया प्रशिक्षण

Share

19HREG163 पंचायत सचिवालय में ई डिस्ट्रिक्ट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए युवाओं को दिया प्रशिक्षण

कानपुर(कान्हापुर),19 अप्रैल(हि.स.)। केन्द्र व राज्य सरकार गांवों को मजबूत करने के लगातार प्रयास कर रही है। इसी अभियान के तहत शासन अब पंचायत सचिवालय में ई डिस्ट्रिक्ट सर्विस जिला सेवा प्रदाता के सहयोग से एक ही छत के नीचे किसानों एवं मजदूरों को 26 विभागों की लगभग 273 सेवाएं तथा ई—डिस्ट्रिक्ट की 32 सेवा उपल्ब्ध कराने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कानपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने बुधवार को बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट योेजना के तहत बी.एल.एस. इंंटरनेशनल ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस जिला सेवा प्रदाता के सहयोग से विकास खण्ड ककवन,घाटमपुर, भीतरगांंव, सरसौल एवंं पतारा केे पंचायत सहायकों मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिला सेवा प्रदाता के माध्यम जी टूू सी (गवर्नमेंट सिटीजन) की 26 विभागों की लगभग 273 सेवाएं तथा ई-डिस्ट्रिक्ट की 32 सेवाओें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, इसके साथ ही बी.एल.एस. की बी टूू सी(बिजनेेस टूू कस्टमर) सेवाएं जैसे कि जीन स्ट्रिंंग पैथालॉजी, बी.एल.एस सेेवा, वाहनबीमा, बैंकिंंग, सरकारी परीक्षाओेंं की तैयारियों का पोेर्टल, पैन कार्ड इत्यादि सेेवाओेंं केे बारेे मेेंं प्रशिक्षण पदान किया गया।

ई-डिस्ट्रिक्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंंचायत सहायकों कोे अधोहस्ताक्षरी द्वारा इनाम देने के साथ ही सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत सहायकों कोे जन सेवा केन्द्रों की समस्त सेवाओं कोे पंचायत सचिवालय में संचालित कराने जाने हेतु प्रेरित किया, साथ ही बी.एल.एस के कराये गये प्रशिक्षण की प्रशंसा की गई।

इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के अपर जिला पंचायत राज अधिकारी शिव विहारी शुक्ला, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप सिंह भदौरिया, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती शेफाली श्रीवास्तव, जिला परियोजना प्रबंधक हिमांशु सक्सेना तथा बी.एल.एस. इंटरनेशनल ई- डिस्ट्रिक्ट सर्विस जिला सेवा प्रदाता की तरफ से जी.एम.रामेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र निगम, विकास दुबे, मनोज भदौरिया, पीयूष मिश्रा,तथा बी.एल.एस. जिला प्रभारी कानपुर नगर संदीप श्रीवास्तव, अजय कुमार और संदीप नाइक भी मौजूद रहे।