01HENT5 भोजपुरी के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने खरीदी महंगी कार
भोजपुरी के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। एक के बाद एक कई अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने के बाद अब चिंटू ने ब्रांड न्यू लग्जरी गाड़ी खरीद ली है। उनकी यह गाड़ी काफी महंगी है। चिंटू ने दो करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज जीएलएस 400 गाड़ी खरीदी है, जिसके साथ उनका फोटो वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने इतिहास रच दिया था। उन्हें इस साल लगातार 4 -4 अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्हें ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, भोजपुरी सिने अवॉर्ड, 22 देशों के फिल्म जगत से जुड़े लोगों के बीच झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। वे इन दिनों काजल राघवानी के साथ इश्क फरमा रहे हैं यानी उनकी फिल्म इश्क आने वाली है।।