अटेवा के आह्वान पर प्रयागराज के 72 विभागों ने मनाया काला दिवस

Share

01HREG141 अटेवा के आह्वान पर प्रयागराज के 72 विभागों ने मनाया काला दिवस

प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। अटेवा हर साल पहली अप्रैल को एनपीएस के विरोध में काला दिवस मनाता है। इसी क्रम में प्रयागराज के विकास भवन के अध्यक्ष कमल कुमार श्रीवास्तव एवं मन्त्री रामू के नेतृत्व मे व्यापक पैमाने पर काला दिवस मनाया गया। अटेवा के जिलाध्यक्ष जीतू भाई, जिला महामंत्री आर के यादव और जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर मिश्र ने बताया कि अटेवा उप्र के आह्वान पर 72 विभागों ने एनपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बांहों में काली पट्टी बांधकर ज़बर्दस्त विरोध जताया है।

प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु की एक आवाज़ पर समस्त उत्तर प्रदेश के सभी विभाग एक साथ खड़े नज़र आये और व्यापक पैमाने पर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कर्तव्य निभाते हुए काली पट्टी बांध कर एन पी एस के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। लोक निर्माण विभाग मे श्रीप्रकाश सिंह एवं डिप्लोमा इंजीनियर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी के पाण्डेय एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष फूलचंद यादव एवं राम अचल पाल के नेतृत्व मे जोरदार प्रदर्शन हुआ। जिलाध्यक्ष जीतू ने अटेवा प्रयागराज के सभी विभागों के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का सहयोग अतुलनीय रहा।

रवि शंकर मिश्र ने बताया कि काला दिवस को सफ़ल बनाने में प्रदेश प्रभारी आईटी सेल, संजय पटेल, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, जिलाध्यक्ष जीतू, जिला महामंत्री आरके यादव, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला संयोजिका नीलम सिंह, जिला मंत्री अंजना सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी दीपा सिंह, अनुराग पांडे, सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष देवराज सिंह, फूलचंद यादव, राम अचल पाल, राजेन्द्र बाबू केशरवानी, संजीत कुमार यादव, सुनील कुमार यादव अध्यक्ष यूपी पीडब्लूडी सर्किल ऑफिस एस मिनिस्ट्रीयल एसोसिशन, प्रेम शंकर पटेल, धर्मराज यादव, लालजी पाल, विजय कुमार भारतिया सहित सैंकड़ों जिला व ब्लॉक पदाधिकारी व कर्मचारी रहे।