01HREG163 कान्वेंट की तरह बन चुके सरकारी स्कूलों में भेजें अपने बच्चे : कैबिनेट मंत्री
कानपुर देहात, 01 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में शनिवार को स्कूल चलो अभियान – 2023 और संचारी रोग अभियान का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रदेश सरकार के दो मंत्री और मण्डल के अधिकारी समेत जनपद के अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान बच्चों को स्कूली बैग, किताबों के साथ कई सामग्री का वितरण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को प्राइवेट नहीं बल्कि कॉन्वेंट की तरह बन चुके सरकारी स्कूलों में भेजें।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 01 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान- 2023 का शुभारंभ किया गया। इसी अभियान को हर जिले में बढ़ाने के लिए जनपद के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसको लेकर प्राथमिक विद्यालय स्योदा में इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान राज्य मंत्री अजीत पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों को किताबें व स्कूल किट वितरित की गई।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि उनकी सरकार लगातार शिक्षा को बेहतर करने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान-2023 का शुभारंभ किया है, जिसको लेकर जगह-जगह कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उनकी सरकार में प्राइमरी स्कूलों को कॉन्वेंट की तरह बनाया जा रहा है। जिस तरह स्योंदा का यह स्कूल है जहां स्मार्ट क्लास हैं बच्चों के लिए बड़ा ग्राउंड है। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि ग्रामीण अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में न भेजें, उन्हें अच्छी सुविधा वाले सरकारी स्कूलों में ही भेजें। वहीं उन्होंने कहा कि इसी के साथ हम संचारी रोगों को लेकर भी सतर्क हैं और जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मंडलायुक्त राज शेखर, जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्यमंत्री विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे और बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डे मौजूद रहीं।