01HREG25 वंश, आकाश व शिप्रा सरस्वती विद्या मंदिर के शैक्षिक चैंपियन घोषित
– वार्षिक परीक्षाफल वितरण में मेधावी हुए सम्मानित
सुलतानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर में शनिवार को परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के करीब 150 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । जूनियर वर्ग के वंश श्रीवास्तव -97.6, सेकेंडरी आकाश सिंह – 97.2 व सीनियर सेकेंडरी में शिप्रा बरनवाल – 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चैंपियन घोषित हुई हैं।
विद्यालय परिसर में आयोजित परीक्षाफल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने पुरस्कृत होने वाले मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कमजोर छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। पढ़ोगे लिखोगें तभी नवाव बनने का जमाना चला गया। आज विद्यार्थियों के लिए कैरियर का क्षेत्र बहुत बड़ा हैं। कोई भी कैरियर चुन सकते हैं। अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चयन करें। शिक्षकों की मेहनत और निष्ठा से विद्यालय का नाम आज देश प्रदेश में नाम ऊंचा हैं।
धन्यवाद ज्ञापन में प्रबंधक डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि छात्र शिक्षण के साथ स्वास्थ्य और संस्कृति पर भी ध्यान बनाये रखें। अभिभावक उनकी प्रगति में सहयोग करें। कार्यकम में अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, वृत्त निवेदन वरिष्ठ आचार्य महेंद्र तिवारी, संचालन वरिष्ठ आचार्य राज नारायण शर्मा व सरिता त्रिपाठी ने किया। इससे पहले विद्यालय के कक्षा 6 से लेकर 11 तक के 150 से अधिक, शत प्रतिशत उपस्थित 20 छात्र- छात्राओं व आचार्य विवेकानन्द यादव को पुरस्कृत व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।