वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Share

31HREG336 वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

जोशीमठ, 31 मार्च (हि.स.)। जोशीमठ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 2022-23 का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विशिष्ट अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम सलाहकार शिवेंद्र चौधरी, पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भगवती प्रसाद कपरुवाण तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने मां शारदा के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रधानाचार्य ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ऋषि प्रसाद सती ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के अध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावकों को दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।