31HREG98 आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह 6 अप्रैल को
हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की 6 अप्रैल को अपने 22वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन करने जा रहा है। शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धमेन्द्र प्रधान इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। 2022 से 26 विभागों, सेंटरों से यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्रामों के छात्रों को दीक्षान्त समारोह के दौरान डिग्री दी जाएगी। इनमें से 1005 छात्र अंडरग्रेजुएट, 638 पोस्ट ग्रेजुएट और 379 डॉक्टोरल छात्र हैं। इसके अलावा अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों से कुल 125 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के कॉन्वोकेशन हॉल में सुबह 10 बजे होगी। आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर केके पंत डायरेक्टर की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट लेवल अवॉर्ड्स देंगे। इसके बाद चेयरमैन, बीओजी, बीवीआर मोहन रेड्डी सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र प्रधान सम्बोधन देंगे।
प्रोफेसर केके पंत ने कहा कि दीक्षान्त समारोह हमारे लिए खास मौका है, जो ग्रेजुएशन करने वाले हर छात्र और उनके परिवार के चेहरों पर मुस्कान लेकर आता है।
एकेडमिक अफेयर्स डीन प्रोफेसर अपूर्बा कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के चले लम्बे अंतराल के बाद फिजिकल मोड में दीक्षान्त समारोह का आयोजन करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है।