26HREG425 देवरिया : चार वर्ष पूर्व पूर्व सांसद कलराज मिश्र की पहल अब रंग लाने लगी
देवरिया, 26 मार्च (हि.स.)। सदर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार लोगों को सीढ़ियां नहीं चढ़नी पडे़ंगी। रेलवे ने एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आने जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) लगाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। चार वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद कलराज मिश्र की पहल अब रंग लाने लगी है।
देवरिया स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी न होने से बुजुर्गों व दिव्यांगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। वहीं प्लेटफार्म नम्बर दो और तीन पर जाने में ट्रेन छूट जाती थी। भीड़ ज्यादा होने पर कई बार ये सीढ़ियों से गिरकर चोटिल भी हो जाते थे। प्लेटफार्म संख्या-एक से दो पर जाने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार लोगों को सीढ़ियां चढ़ना एवं उतरना पड़ता है। जिसमें उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक प्लेटफार्म से दूसरे पर सीढ़ी चढ़ने-उतरने में यात्रियों को परेशानी हो रही थी। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में कई बार यात्री विशेषकर बुजुर्ग गिर भी जाते रहे। इसे देखते हुए वर्ष 2019 में तत्कालीन सांसद कलराज मिश्र ने स्वचालित सीढ़ियों के लिए पहल की थी। चार वर्ष बाद सदर रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरु हो गया है। प्लेटफार्म नम्बर एक से दो और तीन पर जाने के लिए रेलवे द्वारा यहां एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) लगवाया जा रहा है। इसके लिए रेलवे द्वारा प्लेटफार्म एक-दो-तीन पर एस्केलेटर के लिए फाउंडेशन तैयार कर लोहे के पिलर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। एस्केलेटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यहां एस्केलेटर मशीनें लगाने का कार्य शुरू किया गया है। जो लगभग सात से दस दिन में लगा ली जाएंगी। इसके बाद यहां टीनशेड आदि का काम किया जाएगा और एस्केलेटर का पूरा काम लगभग डेढ़ से दो माह में पूरा होने की उम्मीद है। एस्केलेटर लगने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।