12HREG97 कांग्रेस के राजभवन घेराव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज और गृहमंत्री ने कमलनाथ पर कसा तंज
भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस सोमवार, 13 मार्च को राजभवन का घेराव करने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में होने जा रहे इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस बढ़ती महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी। हालांकि कांग्रेस के इस आंदोलन के पहले भाजपा ने इस मुद्दे पर कमलनाथ को घेरना शुरु कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राजभवन घेराव के कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ पर तंज कसा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जी देश के बाहर हों या प्रदेश के बाहर हों, लेकिन उनके ट्विटर की चिड़िया सदैव उड़ती रहती है। अब कांग्रेस ये विश्लेषण करे कि उनके राष्ट्रीय नेता देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते हैं और जो प्रदेश के नेता हैं मुझे पता नहीं कि वो देश के बाहर हैं। लेकिन कौन कहां हैं और क्या कर रहा है ये कांग्रेस खुद सोचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ को पिछला वादा याद दिलाते हुए सवाल पूछा और कहा कि कमलनाथ जी आपने वचन पत्र में वादा किया था कि गंभीर रूप से बीमार बहनें, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं, उनके जीवनभर के भरण पोषण के लिए योजना बनायेंगे। आपने वादा करके वोट भी ले लिया, लेकिन वादा पूरा क्यों नहीं किया?
गृहमंत्री ने प्रदर्शन पर तंज
वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने भी सुना है कि कांग्रेस कोई प्रदर्शन/घेराव करने जा रही है। ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सएप पर ऐलान चल रहा है। कांग्रेस आंदोलन को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगता है उनके प्रदेशाध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है। कांग्रेस के सभी आंदोलनों का जो हश्र हुआ है इसका भी वही हाल होगा।