12HREG98 मप्र सरकार ने सश्रम कारावास की सजा काट रहे 21 हजार कैदियों की मजदूरी में किया इजाफा
भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद कैदियों की मजदूरी में इजाफा किया है। सश्रम कारावास की सजा काट रहे 21 हजार कैदियों की मजदूरी बढ़ाई गई है। इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है।
मंत्री डॉ मिश्रा ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रुपये से बढ़ाकर 154 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। जबकि अकुशल कैदियों को 72 रुपये की जगह 92 रुपये प्रतिदिन दिये जाएंगे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि 21 हजार कैदियों को इसका लाभ होगा। बता दें प्रदेश में 11 केंद्रीय जेल, 41 जिला जेल, 73 सब जेल एवं 6 खुली जेल कुल 130 जेलें संचालित है। इनकी क्षमता 29 हजार 575 कैदियों की रखने की है। जबकि इसके विरुद्ध जेलों में 48 से 50 हजार कैदी बंद रहते हैं।