12HREG23 उज्जैन: बाबा महाकाल ने भक्तों के साथ खेली टेसू के रंगों की होली
उज्जैन, 12 मार्च (हि.स.)। देश में आज रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रविवार प्रातः महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में भी सबसे पहले रंगपंचमी मनाई गई। बाबा महाकाल को भस्मार्ती के बाद टेसू के रंग अर्पित किए गए। बाबा महाकाल के साथ भक्तों ने जमकर होली खेली।
जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी पर बाबा अपने भक्तों के साथ महाकाल मंदिर में आंगन में टेसू के फूलों से होली खेली गई जो परंपरा के साथ ही प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश है।
बता दें कि दो दिन पूर्व दतिया से 3 क्विंटल टेसू मंगवाया गया था। इसे मंदिर में तपेलों में डालकर उबाल गया और प्राकृतिक रंग बनाया गया। इसी रंग से बाबा महाकाल रविवार प्रातः रंग पंचमी को सराबोर रहे।